प्रयागराज के मेजा थानाअन्तगर्त मेजा बाजार स्थित पाॅवर हाउस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। माघ मेला संगम स्नान करने जा रहे स्नानार्थियों से भरी स्कार्पियो अनिंयत्रित हो कर ट्रेलर से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पलमा गांव से स्काॅर्पियो में ड्राइवर सहित 8 लोग प्रयागराज संगम स्नान करने आ रहे थे। शनिवार की सुबह स्कार्पियो मेजा बाजार स्थित पाॅवर हाउस के पास स्कार्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसा होते ही गाड़ी के अंदर चीख पुकार शुरू हो गई।
आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं गाड़ी के पीछे बैठा एक व्यक्ति बालबाल बच गया।