समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में क्रमिक अनशन 44वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के पास डिजिटलाइज करने का फंड नहीं है तो बता दें।
सभी छात्र मदन मोहन मालवीय के तर्ज पर भिक्षाटन कर धन एकत्रित करेंगे और लाइब्रेरी को हर हाल में डिजिटलाइज कराएंगे। वरिष्ठ छात्र नेता अविनाश विद्यार्थी ने कहा यदि ऑनलाइन कक्षाएं होनी है और सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 2GB डाटा नहीं दिया जा सकता है तो छात्रावासों को खोलकर उसे वाईफाई कर दिया जाए।
वहां से बच्चे अपनी परीक्षा दे सकेंगे। छात्र नेता अजय सम्राट ने कुलपति सहित अन्य को प्रतिवेदन दिया। इस दौरान छात्र नेता राहुल पटेल ,मो. मुब्बासिर हारून , नवनीत यादव, मो. सलमान, रोहित सावन, शिवबली यादव, सुनील पटेल, अभिषेक प्रधान, आनंद संसद, शिवम यादव, ओम प्रकाश पटेल, सुमित विश्वकर्मा, मनदीप, पवन कुमार, मो. सुफियान आदि लोग उपस्थित रहे।