प्रयागराज। विश्व कायस्थ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० सुशील सिन्हा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने अमित श्रीवास्तव “रिन्कू” को प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेन्द्र सिन्हा को प्रदेश सचिव एवं बुदेंलखंड का प्रभारी नियुक्त किया है। कायस्थ समाज के लोगों में दोनों की नियुक्ति को लेकर खुशी व्याप्त है।
वहीं अमित श्रीवास्तव और राजेंद्र सिन्हा में विश्व कायस्थ महासंघ को और मजबूत करने और पूरी निष्ठा से कर्तव्यों के निर्वहन का विश्वास दिया है। उनकी नियुक्ति पर कृपाशंकर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव,अनिल कुमार श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव सहित समाज के अन्य लोगों ने बधाई दी।