उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। BEO के सभी 309 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है।
आपको बता दें कि बीईओ की मुख्य परीक्षा पिछले साल छह दिसंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम को अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट एवं सूचना बोर्ड पर देख सकते हैं।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार BEO की परीक्षा का परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है। सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र आदि के सत्यापन के बाद नियुक्ति की संस्तुति शासन को प्रेषित की जाएगी। साथ ही सत्यापन के बारे में अलग से सूचना जारी की जाएगी।
परीक्षा पास करने वालीं उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल अपील में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। शनिवार को परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।