प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र स्थित इफ्को में मंगलवार रात अमोनिया गैस के रिसाव ने दो अधिकारियों की जान ले ली। वहीं इस हादसे में 12 अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह हादसे का शिकार हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर इफ्को हादसे में मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है।
साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में सभी घायलों का समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने इफ्को हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी हादसे में मृतकों को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।
इसके अलावा प्रयागराज की सांसद केसरी देवी पटेल और फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल भी हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है। विधायक प्रवीण पटेल ने मृतकों के परिजनों को स्थाई नौकरी और मुआवजे के लिए भी इफ्को को पत्र लिखा है।