उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के खिलाफ शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अरशद अली अर्सी के नेतृत्व में गुरुवार को जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज आलम पर लगे मुकदमों को वापस लेने और उन्हें रिहा करने की मांग करते नजर आए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम किसुन पटेल और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि संविधान हमे विरोध करने और जनहित में आवाज उठाने का आधिकार देता है।
सरकार के इशारे पर गिरफ्तार आलम को रिहा किया जाए। अरशद अली ने कहा कि सरकार जान बूझ कर कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही।
इस दौरान उन्होंने एडीएम के हाथों राज्यपाल के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, परवेज सिद्दीक़ी, श्रीस चंद्र दुबे, डॉ पूनम सिंह, मोहम्मद असलम , राजेश, राकेश, सुशील तिवारी, अंजूम, नसीम, इश्तियाक़ अहमद, सुभाष यादव, बृजेश गौतम, मोहम्मद साबिर कैफ वारसी, मोहम्मद नसीम साबिर फरीदी सहित अन्य मौजूद थे।