अगर आप प्रयागराज माघ मेला आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आप इसे नहीं पढ़े तो आपको माघ मेले तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। माघ मेले में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के संगम तट तक कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिये यातायात प्रबंध किया गया है।
आपको बता दें कि 28 जनवरी को माघ मास यानी पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में कल्पवासियों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुगम आगमन के लिए मार्ग निर्धारित किये गये हैं।
कानपुर, लखनऊ, रीवा की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, पान्टून पुल नंबर 5 व पान्टून पुल नंबर 3 से संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
वाराणसी, जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, टीकरमाफी-त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुये, संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को संबंधित संस्थानों अथवा निर्धारित ‘पार्किंग’ के अंदर खड़ा करें जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं और स्थानार्थीयों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
इसलिए माघ मेला आने के लिए सभी कल्पवासी सुगम आगमन के लिये, उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करे तथा निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहनों की ‘पार्किंग’ करें। नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है।