प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस तत्काल एसआरएन हाॅस्पिटल इलाज के लिए ले गई। पुलिस नेे उनके पास से चोरी की एक कार, तमंचा, कारतूस सहित चीजें बरामद की हैं।
घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है। नैनी थाने की पुलिस डीपीएस मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार में आ रहे कुछ लोगों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस की चेकिंग देखकर बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे। हालांकि आगे जाने पर रास्ता बंद था।
इसके बाद बदमाश कार से उतर कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उनकी फायरिंग के बाद पुलिस ने भी अपनी पोजिशन ली और बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वहीं उसके साथी भागने में कामयाब रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी बदमाश रंजन श्रीवास्तव पुत्र अजय लाल श्रीवास्तव बिहार के रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव का है। जबकि उसका फरार साथी बिहार प्रदेश के सासाराम जिले का रहने वाला है। घायल बदमाश रंजन श्रीवास्तव पर 25 हजार का इनाम घोषित है।
बरामद कार वाराणसी से चोरी की गई थी। वाराणसी में सम्बंधित मुकदमा भी दर्ज है। कार के अंदर पुलिस को अपराधिक किट बरामद हुआ है। किसी भी प्रकार के लॉक को तोड़ने के औजार और गर्दन दबाकर मारे जाने के उपकरण थे।