प्रयागराज में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस समय कोरोना हर वर्ग में तेजी से फैल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सर्दी, जुकाम, बुखार या गले में खरास होने पर तत्काल कोरोना की जांच कराने का निर्देश जारी किया है। जिले में कोरोना की निःशुल्क जांच के लिए 6 जगहों पर व्यवस्था की गई है।
इसमें टीबी सप्रू अस्पताल, इलाहाबाद डिग्री काॅलेज कीटगंज शाखा, इलाहाबाद डिग्री काॅलेज बेनीगंज शाखा, मजीदिया इस्लामिया इंटर काॅलेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेला का पुरवा जगह शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा यह एक बीमारी है इससे डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है।
साथ ही लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समय पर अगर जांच करा लिया जाए तो कोरोना की गंभीरता से बचा जा सकता है। उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने की अपील की है। साथ ही कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित है तो वह छिपाए नहीं, बल्कि उसका इलाज करावाए।
अगर वह छिपाएगा तो उसके घर के सदस्य सहित आसपास के लोग भी संक्रमित होंगे। आपको बता दें कि जिले में कोरोना शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में तेजी से अपना पांव पसार चुका है। अब रोज दर्जनों कोरोना के मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को अभी तक के सर्वाधिक 67 मामले सामने आए।