प्रयागराज के मेजा क्ष्रेत्र स्थित सिरसा क्षेत्र से शुक्रवार शाम एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। व्यापारी की लाश शनिवार रात नैनी में मिला। पुलिस ने शव का शिनाख्त करना चाहा लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। व्यापारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उसकी पहचान हो पाई। व्यापारी के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पहले ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसा स्थित कपसहाई मोहल्ला निवासी विजय कुमार (40) पुत्र जोखू लाल की दुकान थी। शुक्रवार शाम को दुकान बंद करके विजय अपनी साइकिल से घर के लिए निकला लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा। दुकान से करीब डेढ़ किमी दूर उसकी साइकिल, चश्मा मिला।
शनिवार सुबह परिजनों ने मेजा कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। उसी रात नैनी थाना क्षेत्र स्थित मकौड़ा गांव में एक शव मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
इसी बीच किसी ने युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के किसी परिचित ने सोशल मीडिया पर फोटो देख उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने युवक की शिनाख्त कर ली है। आपको बता दें कि व्यापारी विजय केसरी के छोटे भाई की एक दिसम्बर को शादी है। घर में शादी के माहौल के बीच विजय की मौत से मातम छा गया है।