Prayagraj: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूत के तहत मंगलवार को माफिया गणेश यादव के 3 मंजिला मार्केट पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) का बुलडोजर गरजा। प्रयागराज में यह ऑपरेशन नेस्तनाबूत के तहत 42वीं करवाई थी।
झूंसी न्याय नगर गेट के सामने स्थित माफिया गणेश यादव के तीन मंजिला मार्केट को देर शाम पीडीए ने बुलडोजर से ढहा दिया। तीन मंजिला मार्केट पर कार्रवाई से इलाके में हड़कंप का माहौल रहा। आपको बता दें कि माफिया गणेश यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें धमकी, हत्या के प्रयास और जमीन पर अवैध कब्जे के सहित अन्य मामले शामिल है।
PDA ने मार्केट गिराने से पहले नोटिस जारी किया था। मंंगलवार को सुबह जिला प्रशासन कई जेसीबी और बुलडोजर के साथ मकान ढहाने के लिए मौके पर पहुंच गए। भारी फोर्स और जेसीबी देख इलाके में अफरातफरी मची रही। आनन-फानन में मार्केट के दुकानदारों ने अपना सामान निकालना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद तीन मार्केट गिरने की कार्रवाई प्रारम्भ हुई।