प्रयागराज में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को जहां 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं शुक्रवार को भी 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और एक मरीज की मौत से जिले में दहशत का माहौल देखने को मिला। इस तरह दो दिन में 198 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कुल 1363 कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं। इनमें से 722 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है। वहीं अब भी 598 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा जिले में अभी तक कुल 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।