उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बारा तहसील के अन्तर्गत जारी ग्राम सभा एक व्यक्ति को तालाब पर अवैध कब्जा करना भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख का जुर्माना लगाया। साथ ही अवैध कब्जे को तालाब से खाली कराया गया।
ग्राम सभा जारी के राजस्व मजरे बरेठियां में स्थित आराजी संख्या 19 जो कि राजस्व के विभागीय अभिलेखों में तालाब दर्ज है। तालाब का कुल क्षेत्रफल करीब 1.358 एकड़ है। तालाब के बड़े हिस्से पर बरेठियाँ गांव के ही रमाशंकर बिंद पुत्र राम निहोर बिंन्द कई सालों से अवैध कब्जा किया गया था।
तालाब पर कब्जा के साथ साथ अवैध तरीके से खेती भी की जा रही थी। संबंधित मामले की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को की गई। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को बारा तहसील प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर के उक्त तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया।
वहीं तहसील प्रशासन के द्वारा तालाब पर किए गए विगत कई वर्षों के कब्जे को देखते हुए उप जिलाधिकारी बारा के निर्देश पर पर रमाशंकर बिंद के ऊपर 200000 रुपये का जुर्माना भी किया गया। गुरुवार को उप जिलाधिकारी बारा के आदेश पर राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार बारा, हल्का लेखपाल व जारी चैकी प्रभारी की मौजूदगी मे तालाबी क्षेत्रफल से अवैध हटवाया गया।