उत्तर प्रदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद सहित अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर शाम को भी ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के प्रयागराज में अल्लापुर स्थित तीन मंजिला मकान को ध्वस्त किया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से विजय मिश्र को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के अनुसार गैंगस्टर कोर्ट ने 12 साल पहले मकान को सील कर दिया था। बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया गया था। इसी साल जून में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मकान के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। इसी मामले में हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की थी।
गुरुवार को जब पीडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही थी, उस दौरान विधायक विजय मिश्र की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र भी मौजूद थी। उन्होंने प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए ने उन्हें घर से सामान तक निकालने का मौका नहीं दिया। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यह मकान गिराया जा रहा है। आपको बता दें पीडीए पिछले करीब दो महीने से बाहुबलियों के अवैध निर्माण पर अपना बुल्डोजर चला रहा है। पीडीए की इस कार्रवाई से बाहुबलियों को काफी नुकसान हुआ है।