प्रयागराज। जो बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती रही, वही बहन अपने प्यार को पाने के लिए भाई की हत्यारन भी बन गयी। बुधवार को यमुनापार में कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला गांव में जिस अमन नामक शख्स की हत्या हुई थी। उस हत्या की साजिश बहन ने ही अपने प्रेमी संग रची थी।
प्रयागराज पुलिस की सख्ती के साथ पूछताछ में अमन की बहन ने प्रेमी साथ हत्या की बात शनिवार को कबूल कर ली है। पुलिस की पूछताछ में अमन की बहन ने बताया कि वह बस्तर निवासी शिवशंकर बिंद उर्फ छोटे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद से प्यार करती थी। इसकी जानकारी उनके भाई अमन को हो गयी थी।
अमन को बहन की ये हरकत पसन्द नहीं थी। वह लगातार इसका विरोध करता। प्यार में रोड़ा बने भाई को हटाने के लिए बहन अच्छे अवसर का इंतजार कर रही थी। बुधवार रात जब घर से मां बाप रिश्तेदारी में चले गए और घर में अमन और उसकी बहन थी। तब अमन की बहन ने प्रेमी को घर बुला ली।
शिवशंकर बिंद प्रेमिका के घर पहुंचा। अमन चारपाई पर सो रहा था। इसी बीच शिवशंकर ने सम्बल से अमन के सिर पर कई वार किये और अमन की मौत हो गयी। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।