एक बाइक चोर शहर और आसपास के इलाकों में गाड़ियां चोरी करता और उसे छुपाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे को चुना था। चोरी की बाइक छुपा कर रखने के लिए उसने जो तरीका अपनाया। उसे देख कर पुलिस भी दंग रह गयी। पुलिस ने 9 चोरी की मोटर साइकिल सहित अन्य चीजें बरामद की हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थिति धूमनगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर को पकड़ने के लिए शुक्रवार सुबह जाल बिछाया। मुखबिर से सूचना मिली की भीटी रेलवे लाइन निर्माणाधीन की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर आ रहा है जो गाड़ियां चोरी करता है।
अगर जल्दी करें तो उसे पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर देवघाट मोड़ पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी। जहाँ पर अभियुक्त संदीप यादव (25) पुत्र शिवशंकर यादव सोड़िया थाना कौंधियारा को समय करीब सुबह 6 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि “साहब मैं देहात व शहर क्षेत्रों से वाहन चोरी कर अपने भीटी रेलवे लाइन के किनारे बने झोपड़ी में लाकर छुपाकर रखता हूँ। ग्राहक खोजकर बेचना चाहता था लेकिन अभी तक कोई ग्राहक नहीं मिला। मेरे पास 9 और गाडियाँ रखी है।
उसने बताया कि “गाडियों के नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर आदि में कुछ न कुछ परिवर्तन कर देता हूँ और इन्ही में से कोई न कोई गाड़ी चलाता हूँ आज भी मैं ऐसा ही कर रहा था कि मैं पकड़ा गया। मैंने मोटर साइकिलें जारी, नैनी , औद्यौगिक क्षेत्र , मेजा करछना प्रयागराज आदि क्षेत्रों से चुराई हैं।” पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।