जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही है। गुरुवार को पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 110 कोरोना संक्रमित मिलने और दो की मौत से हड़कम्प मच गया है। इन संक्रमितों में 40 केवल महिलाएं हैं। खास बात यह भी है कि संक्रमितों में सर्वाधिक शहर के लोग चपेट में आये हैं।
अल्लापुर के एक परिवार के 10 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें पांच महिलाओं के साथ पांच साल का एक बच्चा भी कोरोना पाॅजिटिव मिला है। डफरिन अस्पताल में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनी एडीए कालोनी निवासी 40 वर्षीय पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के अलावा उनके 11 और 9 साल के दो बेटे भी संक्रमित मिल हैं।
झूंसी में एक डाॅक्टर भी कोरोना संक्रमित मिला है। आपको बता दें कि जिले में गुरुवार को 110 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 1275 हो गई है। इनमें 694 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब भी जिले में 539 कोरोना संक्रमित के एक्टिव मामले हैं। कोरोना के कारण अब तक 42 की मौत हो चुकी है।