आधी रात में एक परिवार सुनसान रास्ते में फंसा तो उसने योगी सरकार (Yogi Government) से ट्वीट (tweet) कर मदद की गुहार लगाई। ट्वीट करते ही परिवार को मुसीबत से निकाल लिया गया।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के डबरा निवासी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सौरभ भार्गव के दादा नाथू राम भार्गव का 24 फरवरी को निधन हो गया था। सौरभ के पिता सत्यदेव भार्गव, माँ सरला और भाई गौरव अस्थियां विसर्जन करने प्रायगराज (Prayagraj) गए थे।
प्रयागराज से रात 11 बजे घर वापसी के चले। आधी रात उनकी गाड़ी फतेहपुर से 20 किमी पहले सुनसान रास्ते पर खराब हो गयी। उन्होंने इसकी जानकारी सौरभ भार्गव को दी। सौरभ में तत्काल योगी सरकार (Yogi Government) से ट्वीट (Tweet) कर मदद की गुहार लगायी।
सौरभ के ट्वीट करते ही 2 मिनट में जवाब आया कि मदद के लिए 112 सुविधा आपको पहुंचाई जा रही है। 20 मिनट के अंदर मौके पर 2 एम्बुलेंस वहां पहुंची।
इसी बीच वहां के स्थानीय विधायक कृष्णा पासवान की गाड़ी उधर से गुजर रही थी। उन्होंने अपनी गाड़ी से उन्हें रेस्ट हाउस पहुंचाया। सुबह होते ही पूरा परिवार ग्वालियर अपने घर के लिए रवाना हुआ।