देश मे लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी को लेकर लोगों में आक्रोश है। बावजूद इसके 18वें दिन भी डीजल की कीमतों में बढोत्तरी कर दी गयी। हालांकि बुधवार को पेट्रोल के दाम में कोई बढोत्तरी नही हुई।
पिछले 18 दिनों में डीजल के दाम में कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा।
बुधवार को प्रयागराज में कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेली पहलवान चौराहे पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कांग्रेसियो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसी नेता हसीब अहमद का कहना था कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार बढाकर आम जनता की जेब में डांका डाल रही है। इससे लोगों का आम जनजीवन प्रभावित होगा। महंगाई तेजी से बढ़ेगी। लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रही जनता अब डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान है।
इसलिए सरकार को पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए। है। प्रदर्शन करने वालों में अनुराग केसरवानी, मो०हसीन, अज़हुल हुदा, तौफीक़ अहमद, सैफ, शकील अहमद, असलम कुरैशी, आशीष सिंह पटेल, केशव सिंह सहित अन्य मौजूद थे ।