Bank Holidays 2021: नए साल का आगमन हो चुका है। अब लोगों की निगाहें कैलेंडर के छुट्टियों वाले कॉलम की ओर दौड़ रही हैं। कैलेंडर देश कर लोग अपने घूमने से लेकर कई अन्य कामो को निपटाने का प्लान भी तैयार कर रहे हैं।
वहीं अगर आप बैकिंग से जुड़े काम को निपटाने के मूड में हैं तो जितना जल्दी हो उसे निपटा लें क्योंकि इस साल जनवरी के 16 दिन बैंक बन्द रहेंगे। ऐसे में अगर आपने थोड़ा भी बैंक जाने में आलस दिखाया तो बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
अंग्रेजी वेबसाइट Mint के अनुसार जनवरी 2021 में 16 दिन बैंक बन्द रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार भी शामिल हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भी बैंक बन्द रहेगा। वहीं नए साल पर जश्न मनाने के लिए चेन्नई, आईजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग में बैंक छुट्टी है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर कोलकाता में बैंक बन्द रहेंगे।
14 जनवरी को मकर संक्रांति के त्योहार पर अहमदाबाद, गंगटोक और हैदराबाद के बैंक बन्द रहेंगे। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी बैंक हॉलीडे होगा।