ठंड शुरू होते ही देश मे एक बार फिर कोरोना का कहर दोबारा से बढ़ना शुरू हो गया है। दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ्यू के दौरान आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। गुजरात में अगला आदेश आने तक यह नियम लागू रहेगा।
आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी गयी है। प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है। विजय रूपाणी सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 एक्सट्रा एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है।