हाईकोर्ट बार के ज्वाइंट सेक्रेटरी अभिषेक शुक्ला पर रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक सवार 4 बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में वो बाल बाल बच गए। जिस समय उनपर हमला हुआ, वो अपने साथियों के साथ खड़े थे। वहीं फायरिंग के बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर गले से चेन और लॉकेट छीन लिया। इस दौरान घायल अधिवक्ता को लोगों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। सम्बंधित घटना की जानकारी जैसे ही शहर के अन्य अधिवक्ताओं को हुई। सैकड़ों अधिवक्ता राजरूपपुर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए रास्ता जाम कर दिया। इसे लेकर वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। वकीलों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां कई थानों की फोर्स बुला ली गयी। इस दौरान प्रभारी एसपी सिटी अखिलेश सिंह भदौरिया और सीओ सिविल लाइन्स भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराया। वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद धूमनगंज थाने और राजरूपपुर पुलिस चौकी की ओर से कोई गम्भीरता नहीं दिखी। चर्चा रही कि हमलावर अतीक के आदमी हैं। लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। घायल अधिवक्ता की ओर से तहरीर में हमले की मुख्य वजह एक धार्मिक स्थल की पैरवी बताई गई है। जिसका मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में है। तहरीर में हमलावर का नाम बाबू बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।