उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री द्वारा एसएसपी पर ये कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में शिथिलता और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप में की है।
एसएसपी की तैनाती के दौरान उनपर कई गंभीर आरोप लगे हैं। गृह विभाग के अनुसार एसएसपी प्रयागराज बनाये जाने के बाद दीक्षित के कार्यों में कई प्रकार की अनियमिता और शासन के निर्देशों का ठीक प्रकार से अनुपालन नहीं करने के आरोप लगे थे।
साथ ही कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का के भी आरोप लगे थे। फुट पेट्रोलिंग के अलावा बैंकों, आर्थिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, बाइकर्स द्वारा जारी लूट के रोकथाम को लेकर भी गम्भीरता नहीं दिखी। साथ ही 3 माह से लंबित विवेचनाओं में भी लगातार बढोत्तरी होती रही। इन्ही लापरवाहियों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई।