कोरोना वायरल के प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक हटा ली गयी है। बेसिक शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादलों की प्रक्रिया को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को हरी झंडी दे दी है।
उत्तर प्रदेश में 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने अपने तबादले के लिए आवेदन किया था। लॉकडाउन के सभी शिक्षकों के तबादले रुके हुए थे। वहीं अब सीएम योगी में शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक को हटाते हुए हरी झंडी दे दी है।
सीएम योगी के इस निर्णय से शिक्षकों में खुशी की लहर है। आदेश के साथ ही अब शिक्षकों के तबादले की रुकी प्रक्रिया पर काम शुरू होगा।