घगना यूपी के कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरु गांव की है। देर रात जब पुलिस बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई तो उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी । इस ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हैं।
मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर ही मार गिराया। आठो पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने कानपुर देहात के विनोद दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को हिरासत में ले लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने जीटी रोड से लगे सभी गांव के आसपास जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर तलाशी शुरू कर दी है। जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। फर्रुखाबाद में भी नाकाबंदी कर दी गई है । बिकरु गांव समेत कई गांव को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई तेज हो गयी है।