चीनी बॉर्डर पर ढ़ाई महीने बाद एक बार फिर शहादत की वारदात हुई है। चीन ने पिछले तीन दिन में तीन बार उकसाने वाली कार्रवाई की है। चीन को ओर से लगातार हो रही उकसाने वाली इस कार्रवाई के बीच लद्दाख के दक्षिणी पैंगोंग के विवादित इलाके में चीन के साथ हुई झड़प में भारत का एक जवान शहीद हो गया है।
जबकि एक घायल होने की बात सामने आ रही है। यह दावा विदेशी मीडिया की ओर से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद होने वाला जवान मूल रूप से तिब्बती था। स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में तैनात था।
आपको बता दें कि 29 और 30 अगस्त की रात चीनी सेना के करीब 500 जवानों ने एक पहाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की थी। उस दौरान भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब देते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया था।
इसके पहले 5 जून को भी गलवान में भारतीय सेना का चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प में भारत के करीब 20 जवान शहीद हुए थे। जबकि चीन के 35 जवानों के मौत की सूचना थी, हालांकि चीन ने पुष्टि नहीं की।