अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं। वहीं बाबा राम देव ने एक टीवी पत्रकार के पूछे सवाल के जवाब में आवैसी पर ऐसा जवाबी हमला बोला की लोग भी दंग रह गए।
योग गुरु बाबा राम देव टीवी पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि “भगवान श्री राम सबसे हैं। वह मुसलमानों के भी हैं। अगर AIMIM चीफ असदुद्दीन आवैसी का भी ब्लड टेस्ट कराओगे तो उसके डीएनए के अंदर भी राम ही मिलेंगे। देश खाली आवैसी और उनके बाप का नहीं है।
उन्होंने कहा कि “लोग कहते थे कि खून खराबा हो जाएगा। पर यहां तो पत्ता तक नहीं हिला। सारे राष्ट्र का सपना और संकल्प पूर्ण हो गया। सब अर्थों में राम सबके हैं। वह अहिल्या, अयोध्या, हिन्दुओं और मुस्लिमों के भी हैं।”
उन्होंने कहा “यह राजनीतिक इच्छाशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ता के चलते हो पाया।” साथ ही कहा कि “राम हमारे पूर्वज हैं। 500 साल पहले जाकर किसी मुसलमान से पूछ लो, उनके बाप दादा का नाम भी हमसे मिलता जुलता मिलेगा।”