यूपी ही नहीं बिहार में भी कोरोना का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है। बिहार में कोरोना सीएम हाउस तक को अपनी जद में ले चुका है। बिहार सीएम हाउस से जुडे 628 लोगों का पिछले दिनों कोरोना टेस्ट हुआ था। इसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। वहीं अब 30 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से सीएम हाउस में हड़कंप मच गया है।
इस तरह सीएम हाउस में अब करीब 80 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है। सीएम हाउस में कोरोना की इंट्री से वहां से जुडे लोगों के माथे पर पसीना आ गया है। सीएम हाउस के हालात देखते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चैधरी का भी कोरोना टेस्ट हुआ है।
हालांकि इन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं कोरोना से घिरे सीएम हाउस के हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को आइसोलेट किया गया है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पीए सहित चार और कोरोना पाॅजिटीव हैं। इसके कारण वित्त विभाग को भी सील कर दिया गया है। सीएम नीतीश का भतीजा भी कोरोना से संक्रमित है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार का मंत्रालय कोरोना की जद में आ चुका है।