उत्तर प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में सुरक्षा और शांति का दावा कर लेकिन शनिवार को लखनऊ स्थित सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास से चंद दूरी पर रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या ने योगी सरकार के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी।
हाईसिक्योरिटी जोन में हुए इस डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है। वहीं सीएम आवास के नजदीक हुए डबल मर्डर की सूचना पुलिस को मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ के 5 कालिदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कॉलोनी में रेलवे अधिकारी आरडी वाजपेयी का आवास है।
आज यानी शनिवार सुबह घर के अंदर घुस कर उनकी पत्नी और बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
हाईसिक्योरिटी जोन में इस प्रकार से डबल मर्डर को लेकर सनसनी फैल गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।