ISIS terrorist: दिल्ली के धौलाकुंआ से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) के उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित घर से एक्सप्लोसिव जैकेट सहित उससे जुड़ी कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
इस दौरान पुलिस को ये भी पता चला है कि आतंकी का असली नाम अबू यूसुफ नहीं है, बल्कि असली नाम मुस्तकीम है। उसने पुलिस और जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए ये गलत नाम बताया था।
घटना के बाद से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। आत्मघाती बेल्ट से फिदायीन हमले को अंजाम देने की योजना थी। वह दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी तबाही करने की फिराक में था।
वहीं शनिवार को उसके पकड़े जाने के बाद से सारे मामले की कलई खुलती नजर आ रही है। पुलिस और एटीएस उंसके सभी ठिकानों की तलाशी और जांच कर रही है। आतंकी के घर की खुदाई कर जांच भी की जा रही है। साथ ही उसके पड़ोसी और रिश्तेदारों के घर की भी तलाशी ली जा रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को धौलाकुंआ स्थित रिज रोड के पास मुठभेड़ के दौरान इस्लामिक स्टेट्स आॅफ सीरिया एंड इराक (ISIS) का खूंखार आतंकी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है।
लखनऊ में भी काफी समय तक रहा है। आतंकी के पास से आईईडी सहित कई घातक हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकी के पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। दिल्ली आतंकवादी किस घटना को अंजाम देने के मकसद से आया था।