फेसबुक की टाॅप एग्जिक्यूटिव आंखी दास ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। आंखी दास भारत, दक्षिण और मध्य एशिया की पब्लिक पाॅलिसी डायरेक्टर के पद पर सेवारत थीं। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि अब वह समाज सेवा का काम करना चाहती हैं। आपको बता दें कि आंखी पर बीजेपी का पक्ष लेने के आरोप लगे थे।
वहीं अब फेसबुक ने आंखी दास की जिम्मेदारी वाट्सऐप के मौजूदा पब्लिक पाॅलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को सौंपी है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टाइम्स का दावा है कि ठुकराल बीजेपी के करीबी रहे हैं। टाइम्स के इस दावे के साथ ही एक बार फिर फेसबुक की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगा है।
आपको बता दें कि ठुकराल पहले भी दो साल तक फेसबुक पब्लिक पाॅलिसी डायरेक्टर भारत और दक्षिण एशिया के लिए काम कर चुके हैं। टाइम्स के मुताबिक 2014 में आम चुनाव के दौरान बीजेपी से जुड़े हुए थे। वहीं हेट स्पीच मामले को लेकर फेसबुक ने कहा कि आंखी दास के इस्तीफे के पीछे हेट स्पीच से कोई लेना देना नहीं है।
फेसबुक पर बीजेपी के पक्ष का आरोप अपनी पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले फेसबुक पर भारतीय सियासत में सवाल उठने लगे हैं। भारत में कांग्रेेस सहित देश की कई राजनैतिक पार्टियों ने फेसबुक पर आरोप लगाए हैं कि फेसबुक बीजेपी का पक्ष लेता है।
फेसबुक के अहम पद से इस्तीफा देने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि आंखी दास बीजेपी में शामिल भी हो सकती हैं। आंखी दास के माध्यम से बीजेपी पश्चिम बंगाल में बड़ा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।