जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार सुबह आतंकियों में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सज्जाद अहमद की गोलियों ने भून कर हत्या कर दी। सज्जाद वहां सरपंच भी थे। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस हत्या की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता शेख वसीम बारी की हत्या आतंकियों द्वारा गोली से भून कर की गई थी। साथ ही बारी के पिता और भाई को भी मार डाला था। दो महीने से लगातार आतंकी बीजेपी नेताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे जम्मू कश्मीर इलाके के बीजेपी कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी घटना को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ समय बीते घटना को लेकर जांच शुरू हो गयी है।