अब डॉक्टर के पर्चे के बिना भी कोई व्यक्ति कोविड-19 का टेस्ट करा सकता है। इसके बाबत हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना वायरस टेस्टिंग की एडवाइजरी में बदलाव कर दिया है।
मंत्रालय की ओर से शनिवार को नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि अब लोग ऑन डिमांड यानी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कोरोना की जांच करा सकते हैं।
इसके लिए उन्हें किसी डॉक्टरी पर्चे या किसी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। शनिवार को जारी नई गाइडलाइंस के तहत जो लोग भी कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं या जो यात्रा कर रहे हैं, ऐसे लोग जरूरत के हिसाब से यानी ऑन डिमांड कोरोना की जांच करा सकेंगे।
आपको बता दें कि शनिवार को 86 हजार 432 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। केवल 13 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 लाख से बढ़ कर 40 लाख हो गयी है।
शनिवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कुल 40 लाख 23 हजार 179 मामले हो चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 1089 लोगों की मौत कोरोना से हुई।