प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद भारत अमेरिका के रिश्तों में काफी मजबूती मानी जा रही है। अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में एकबार फिर डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं। उनके और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। पीएम मोदी के साथ नजदीकियों के मद्देनजर रखते हुए भारत के ज्यादातर लोग डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।
यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर परिसर में हवन और पूजा की गई। आपको बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती प्रारंभ हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में हवन व पूजा किया जा रहा है। प्रयागराज के संगम स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में योग गुरु आनंद गिरी द्वारा पूजा अर्चना व हवन किया जा रहा है।
यह पूजा व हवन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए किया जा रहा है। महंत आनंद गिरि के अनुसार ट्रंप के राष्ट्रपति रहते भारत के साथ संबंध रखे रहे हैं। इसीलिए हम यह कामना करते हैं कि ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति बने जिससे भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत हो। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम का प्रभाव भारत के साथ रिश्तों पर भी पड़ेगा।