WWE Royal Rumble 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह हमेशा साल के प्रारम्भ में शुरू होता है। WWE Royal Rumble 2021 में 30 महिला और 30 पुरुष का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि WWE Royal Rumble 2021 का आगाज 1988 में हुआ था। इस साल उसका 33वां सीजन प्रारम्भ होने जा रहा है। 2018 में वीमेंस Royal Rumble का आगाज हुआ था।
प्रतियोगिता में 30 मेम्स और वीमेंस एलिमिनेशन सुपरस्टार रोमांच बढाने का काम करेंगे। प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी 29 को धूल चटा कर बाहर निकलेगा। वही विजेता होगा।
WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी 31 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होने जा रही है। हालांकि भारत में 1 फरवरी सोमवार को सुबह 4:50 बजे से प्री शो देख सकेंगे। जबकि इस प्रतियोगिता का मेन शो सुबह 5:30 बजे से प्रारम्भ होगा।
यह प्रतियोगिता फ्लोरिडा के ट्रॉपिकाना फील्ड में होगी। WWE के फैन्स बाकी पीपीवी की तरह ही थंडरडोम के माध्यम से लाइव मुकाबला देख सकेंगे। प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten/Ten1HD पर इंग्लिश में और Ten/Ten 3HD पर हिंदी देख सकेंगे।