अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान में बीजेपी की सांसद शोभा करन्दलाजे ने एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। फ़ोटो में छोटे से भगवान राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ कर मंदिर की ओर जा रहे हैं। साथ ही लिखा “अयोध्या अपने प्रिय राजा के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।”
इस पोस्ट को देखते ही यूजर्स काफी नाराज हुए और तरह तरह के कमेंट करते हुए सांसद पर हमला बोल दिया।
@Captainanjan ने लिखा “यह शर्मनाक और बेवकूफाना भरा है। मोदी के सामने भगवान राम छोटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को डिलीट करिए और भगवान राम से माफी मांगिये। माफ करिए भगवान राम इस समुदाय को हो क्या गया है। @Yasir Mulki ने लिखा “इस फोटो को डिलीट कर दीजिए, राम मोदी से छोटे कैसे हो सकते हैं, आप जैसे लोग मोदी और बीजेपी के लिए खतरा हैं। @fasi 1420 ने लिखा “मोदी है तो मुमकिन है…भगवान को भी सहारे की जरूरत पड़ गयी।