उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज SSP और महोबा SP को निलंबित करने के बाद अब उनकी सम्पत्तियों की जांच कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी द्वारा प्रदेश में पुलिस प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार और अनियमिता वे नकेल लगाने का ठोस कदम उठाया गया है।
सीएम योगी ने प्रयागराज के निलंबित एसएसपी अभिषेक दीक्षित और महोबा के निलंबित एसपी मणि लाल पाटीदार को एक और बड़ा झटका देते हुए उनकी सम्पत्तियों की विजलेंस जांच कराने का आदेश दिया है।
साथ ही निलंबित दोनों आईपीएस अधिकारियों के भ्रष्टाचार और अनियमितता में शामिल पुलिसकर्मियों की अलग से जांच के आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने सबसे पहले प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित को भ्रष्टाचार और अनितमित्ता के आरोप में सस्पेंड किया था।
इसके अगले ही दिन महोबा एसपी को भी इन्हीं आरोपों में सस्पेंड कर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी। सीएम योगी द्वारा दो आईपीएस अधिकारियों के सस्पेंड किये जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।