प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित के निलंबन के बाद अब उनके स्टैनो रहे एसआई गौरव तिवारी सहित 3 को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबित का आदेश पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा जारी किया गया है।
इसमें अंजनी कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना करैली, संदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अतरसुईया और उपनिरीक्षक गोपनीय गौरव को अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता सहित अन्य के आरोपों में निलम्बित किया गया है।
आपको बता दें कि प्रयागराज एसएसपी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में 2 दिन पहले ही निलंबित किया है। वही आज उनकी संपत्तियों की विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है।