Railway News: सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को अब पास बनवाने के लिए रेलवे दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अब सेवानिवृत्त रेलकर्मी घर बैठे रेलवे का पास बनवा सकेंगे। रेलवे की इस सेवा से प्रयागराज मण्डल के 23876 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा।
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग के प्रयास से अब सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी घर बैठे पास की सुविधा ले सकेंगे। कार्यरत कार्मचारियों के साथ साथ कार्मिक विभाग ने इस सुविधा को प्रयागराज मण्डल के 23876 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों तक पहुंचाना प्रारम्भ कर दिया गया है।
गुरुवार को प्रायागराज मण्डल से सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 15 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं 40 सेवारत कर्मचारियों को इस सिस्टम को प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी गई। इस सिस्टम के माध्यम से कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने घर से ही पास की सुविधा ले सकता है। उसे किसी भी कार्यालय में आने की आवश्यकता नही होगी।
इस सिस्टम की जानकारी प्रयागराज मण्डल के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को SMS, वेबसाइट और वेलफेयर इंस्पेक्टर के माध्यम से पहुंचाई जा रही है।ज्ञात हो कि रेलकर्मचारियों की सभी सुविधाओं को डिजिटल करने के क्षेत्र में कार्य करते हुये रेल प्रशासन द्वारा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) लांच किया है।
HRMS का प्रयोग करके रेलकर्मी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल से ही डिजिटल रूप से पास ले सकता है, पीएफ के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा सर्विस रिकार्ड,आफिस आर्डर, प्रमोशन, MACP आदि प्रपत्रों को भी देख सकता है।
प्रयागराज मण्डल में कार्यरत लगभग 29500 कर्मचारियों की जानकारी को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) में अपडेट की जा चुका है,जिसके प्रयोग से कर्मचारी स्वयं से सम्बंधित विभिन्न आवश्यक प्रपत्र अपनी आवश्य सुविधाओं को आसानी से प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी,प्रयागराज मण्डल श्री राजेश कुमार शर्मा ने सभी सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्माचियों को प्रोत्साहित करते हुये इस सिस्टम का पूर्ण लाभ लेने एवं कोई भी समस्या आने की स्थिति में बिना संकोच सम्पर्क करने की सलाह दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री लवकुश एवं उनकी टीम ने किया।