कोरोना काल में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए JEE Mains, NEET, NDA सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। इनमें से कई छात्रों के परीक्षा सेंटर दूर होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतियोगी छात्रों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की ओर से JEE Mains, NEET, NDA सहित अन्य परीक्षार्थियों के सेंटर तक आने-जाने की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ये ट्रेनें 3 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक चलेगीं। इन ट्रेनों के चलने वाले अभ्यर्थियों, यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड 19 के तहत लागू सभी प्रोटोकॉल का पालन करना, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का उपयोग सहित अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।