उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित होमगार्ड विभाग के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का नाम अब चेतन चौहान के नाम पर होगा। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से की गई है। चेतन चौहान पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में होमगार्ड मंत्री रह चुके हैं। पिछले महीने कोरोना की चपेट में आने से उनका निधन हो गया था।