आजकल आधार कार्ड (Aadhar Card) हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। बिना आधार कार्ड के व्यक्ति को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी योजनाओं ( Government Schemes) के लाभ तक मे इसकी जरूरत पड़ती है। फिर चाहे कोई बैंक (bank) का कार्य हो या किसी दस्तावेज को बनवाने का हो। इसके अलावा भी कई ऐसे काम होते हैं जो बिना आधार कार्ड के होगा ही नहीं।
आपको बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Identification Authority of India) यानी (UIDAI) के जरिए होने वाले आधार कार्ड (Aadhar Card) में एक यूजर (Users) की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक (Demographics and Biometric) संबंधित जानकारियां दर्ज होती हैं।
इसी वजह से आधार कार्ड (Aadhar Card) बनने से अपडेट तक को लेकर लोग हमेशा परेशान रहते हैं। आधार कार्ड (Aadhar Card) में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है।
धोखाधड़ी से बचाने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) में होते रहते हैं बदलाव
वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhar Card) हर व्यक्ति की मूल जरूरत बन गया है। कई बार यही कमजोरी आपके लिए नई मुसीबत बन जाता है। आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके इसको लेकर बीच-बीच में कई तरह के बदलाव भी होते रहे हैं।
अक्सर मीडिया में आधार के गलत इस्तेमाल (How To Check Aadhar Card Misuse)) खबरें भी आती रही हैं। इसके कारण लोगों के मन में हमेशा कई तरह की शंकाएं और डर बनी रहती हैं कि कहीं उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। ऐसे में ये तरीका अपना कर आप अपने आधार के इस्तेमाल की पूरी जानकारी ले सकेंगे.
आधार के आधिकारिक वेबसाइट में Aadhaar authentication history का एक विकल्प दिया गया है। इस विकल्प के माध्यम से आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।