25 जनवरी 2005 को बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजूपाल हत्या कर दी गई थी। मामले में सीबीआई ने राजूपाल हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। उस समय से अशरफ फरार चल रहा था।
पूर्व सांसद अतीक अहमद पहले से ही जेल में बंद हैं। भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पिछले करीब ढाई साल से फरार चल रहा था। जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की सुबह कौशाम्बी बाॅर्डर पर गिरफ्तार कर लिया। अशरफ को पुलिस ने अलकमा और सुरजीत हत्याकांड में भी वांटेड किया था।
पुलिस रिकार्ड में अशरफ के खिलाफ 30 मुकदमें दर्ज हैं। 9 मामलों में अशरफ वांटेड था। अशरफ पर मुकदमों की लिस्ट लगातार बढ रही थी। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अशरफ के ससुराल में छापेमारी करके आठ लोगों को हिरासत में लिया था। अशरफ पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था।
अतीक का बेटा है ढाई लाख का इनामी
पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ पर एक लाख का इनाम था। अतीक का बेटा उमर भी देवरिया जेल कांड में फरार है। बेटे उमर पर सीबीआई ने ढाई लाख का इनाम रखा है। अशरफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि उमर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। कैंट थाने में पुलिस अशरफ से पूछताछ करने में जुट गई है।