सीबीएसई (CBSE) 10वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया। रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थी अपने अपने रिजल्ट को सीबीएसई की बेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखने के लिए परेशान हैं। वहीं कई जगह इंटरनेट की सुविधा काफी धीमें होने या वेबसाइट काम नहीं करने के कारण विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए परेशान हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो आप फोन या एसएसएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
-आईवीआरएस (IVRS) के माध्यम से भी आप सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Results) देख सकते हैं। दिल्ली के रहने वाले विद्यार्थी 24300699 पर फोन करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अन्य राज्य के हैं तो 011-24300699 पर काॅल कर सकते हैं। जहां से अपको सीबीएसई रिजल्ट की जानकारी मिल सकेगी।
– एसएमएस (sms) के माध्यम से भी सीबीएसई का रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी अपने मोबाइल के मैसेज बाॅक्स में cbse10 लिखें। फिर रोल नंबर और फिर एडमिट कार्ड पर लिखा आईडी नम्बर लिखें और भेज दें 7738299899 पर। रिजल्ट का परिणाम आपके पास आ जायेगा।