उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ने मामलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए प्रदेश के 7 जिलों के जिला कोर्ट को हर शनिवार और रविवार को बंद रखने को कहा है। कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए नोएडा, मेरठ, हापुड़, बागपत गाजियाबाद, बुलंदशहर के जिला कोर्ट बंद रहेंगे। आपको बता दें को यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मास्क को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है। इसी को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में जगह जगह अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है।