पाकिस्तान के सांसद ने भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि अभिनन्दन को लेकर बुलाई गई मीटिंग में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। वहीं मीटिंग में आर्मी चीफ शामिल भी हुए तो उनके माथे पर पसीना था और हाथ पांव कांप रहे थे।
साथ ही सांसद एयाज ने यह भी कहा कि “विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत पाकिस्तान पर रात 9 बजे हमला कर देगा। ” एयाज ने कहा कि “मुझे याद है हमसे विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा कि खुदा का वास्ता है कि अभिनंदन को वापस भारत जाने दो, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।” साथ ही उन्होंने कहा “हिंदुस्तान को कोई हमला नहीं करना था, बल्कि इन्हें घुटने टेक कर अभिनन्दन को वापस भेजना रहा।”